MP Congress executive: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार शाम पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 25 सदस्यीय पॉलिटकल अफेयर कमेटी (PAC) के अलावा 84 प्रदेश सचिव और 36 संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। 

कांग्रेस में इन नियुक्तियों के बीच नाराज नेताओं के इस्तीफों का दौर भी जारी है। मंगलवार को प्रदेश सचिव बनाए गए मानू सक्सेना ने इस्तीफ दे दिया। इसके पहले इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने इस्तीफा देते हुए नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। 

कांग्रेस में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी सबसे सशक्त बॉडी मानी जाती है। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ, उनके बेट नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत 25 वरिष्ठ नेताओं को जगह मिली है। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी इस कमेटी में शामिल हैं।