मध्य प्रदेश : भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी बनाएगी बूथ कमेटियां, प्रदेश कार्यसमिति का एजेंडा तय 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 21 और 22 नवंबर को होनी है। मंगलवार, 19 नवंबर को एजेंडा तय किया गया। कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर बूथ कमेटियां गठित की गई हैं।;

Update: 2024-11-20 04:15 GMT
MP Congress executive
MP Congress executive
  • whatsapp icon

MP Congress News : मध्य प्रदेश में कांग्रेस भाजपा की तर्ज पर बूथ कमेटियों का गठन करेगी। बुधवार को यह निर्णय प्रदेश कार्य समिति का एजेंडा तय करने बुलाई गई बैठक में लिया गया। बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह और मुकेश नायक सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 21 और 22 नवंबर को होनी है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में अपनी टीम का गठन किया है। उनकी टीम की यह पहली बड़ी बैठक है। इसमें नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और नेटवर्क मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बूथ, वार्ड, पंचायत और मोहल्ला कमेटियों का गठन कर ऊर्जावान पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। 

कांग्रेस की बैठक में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा 

  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में मोहन यादव सरकार के खिलाफ मुखर आंदोलनों की रणनीति बनाई गई। साथ ही जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करना जोर दिया गया। 
  • देश कार्यसमिति की बैठक में पीसीसी कमेटी धरना-प्रदर्शन, बैठक और आंदोलनों का एजेंडा और प्रारूप संकलन तैयार करने कमेटी गठित करने पर चर्चा की जाएगी। 
  • प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पुर्नगठन के बाद कांग्रेस की आगामी रणनीति और कार्ययोजना पर मंथन किया जाएगा। 
  • नवनियुक्त पदाधिकारियों को मैदानी गतिविधियों से जोड़कर जिला, ब्लाक और विधानसभा का प्रभार सौंपा जाएगा। साथ ही नए लोगों को जोड़ने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। पदाधिकारी संगठन का नेटवर्क बढ़ाने पूरी शक्ति से काम करेंगे। 
  • एजेंडा बैठक में यह भी तय हुआ कि जिला और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों का कार्यकाल 3 साल से ज्यादा का नहीं होगा। वार्ड, पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटियां गठित कर कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 
  • कांग्रेस मोहल्ला कमेटियों का गठन कर 35 से 40 घरों के बीच एक उत्प्रेरक समूह बनाएगी। जो लोगों को कांग्रेस की नीतियों और विचारों से जोड़ेगा। 

बैठक में यह नेता रहे मौजूद
कांग्रेस की बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मुकेश नायक, पूर्व मंत्री, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, महेंद्र जोशी, राजीव सिंह, शैलेंद्र पटेल, संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: व्यापमं घोटाला:  45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्तियां 12 साल बाद निरस्त, कांग्रेस ने मांगा शिवराज का इस्तीफा 

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल से 
कांग्रेस में मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने बताया, गुरुवार से दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक होनी है। इसमें सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में विचार विमर्श के लिए कुछ बिंदु तय किए गए हैं। 

 

Similar News