MP News: शिवपुरी के कोलारस में खुले आम नशीले पदार्थों का सेवन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश में सरकार और प्रशासन प्रदेश को नशा मुक्ति बनाने के लिए काम करने का दावा भले ही करती हों, पर इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नशीले पदार्थों का व्यापार खुले तौर पर किया जा रहा है, ऐसे पदार्थों का सेवन करते युवाओं को खुली आंखों से देखा जा सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मानस हेल्पलाइन के माध्यम से देश को नशा मुक्त भारत बनाने की बात भी कही है।
बेखौफ होकर स्मैक का सेवन
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें नशा करने वाले युवाओं को बेखौफ होकर स्मैक पीते देखा जा रहा है। वीडियो में दिख रहे युवाओं के पीछे की दुकानों के शटर लगे हैं। जिसमें कोलारस क्षेत्र का पता भी लिखा गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की सख्ती के बाद भी स्मैक की तस्करी जारी...सोशल मीडिया पर Video वायरल, देखें Video#smack #smuggling #shivpuri #madhyapradesh #mpnews | @SpShivpuri @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/66aB3bvCi5
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 29, 2024
प्रशाासन पर बड़ा सवाल
कोलारस थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना अब प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। वायरल वीडियो में युवा नशीले पदार्थों को अपने हाथों में लेकर कस लगाते दिख रहे हैं। कथित रूप से वायरल हो रहे इस वीडियो की यहां पर पुष्टि नहीं की जा रही है। वीडियो कितना पुराना है फिलहाल इसकी जानकारी भी अब तक साझा नहीं की गई है।
पीएम का देश को नशा मुक्त करने का अभियान
बता दें कि एक दिन पूर्व ही रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में नशा मुक्त भारत की दिशा में सरकार के प्रयासों की बात कही। प्रधानमंत्री ने 'मानस' हेल्पलाइन के काम करने की बात कहते हुए नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी को साझा करने की अपील भी की। 'मन की बात' के 112वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि देश को नशा मुक्त बनाने के लिए उनकी सरकार ने एक विशेष केंद्र 'मानस' खोला है। सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया है, जिसमें नशा मुक्ति से जुड़े हुए परामर्श हासिल किए जा सकते हैं। इस नंबर पर नशे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी साझा की जा सकती है और वह गोपनीय रहेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS