बाबा महाकाल: क्रिकेटर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई भस्म आरती में हुए शामिल, नंदी के कान में कही 'मन की बात'

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई मंगलवार (26 नवंबर) को बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए।;

Update: 2024-11-26 05:02 GMT
Ujjain Mahakal Mandir: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी।
Ujjain Mahakal Mandir: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी।
  • whatsapp icon

Ujjain Mahakal Mandir: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और अभिषेक देसाई मंगलवार (26 नवंबर) को उज्जैन पहुंचे। तीनों क्रिकेटर तड़के 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। महादेव का आशीर्वाद लेकर भगवान को दूध अर्पित किया और दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठे। नदी जी की कान में मन की बात भी कही।  

बाबा महाकाल मुझे हर साल बुलाते हैं
मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे हैं। मंगलवार को खिलाड़ी बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने मंदिर की देहरी से महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। भस्म आरती सम्पन्न होने के बाद सभी ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना मांगी। अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने अपने लिए नहीं मांगा है। मुझे हर साल बाबा महाकाल बुलाते हैं, बस वे बुलाते रहे। मेरे लिए जो अच्छा होगा बाबा महाकाल मुझे दे देते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Baba Mahakal: डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर अनोखा दान, बाबा महाकाल को चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला

महादेव की कृपा मुझ पर बनी रहे
रवि विश्नोई ने कहा कि महादेव की कृपा मुझ पर बनी रहे। बहुत अच्छा लगता है महाकाल मंदिर आना, मैं दूसरी बार आया हूं। बता दें कि दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कुनाल पंड्या महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।

Similar News