MP News: ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आचार संहिता के बीच शनिवार को 4 हथियार तस्करों को दबोचा है। यह कार्रवाई आगरा-झांसी हाईवे पर की गई है। पुलिस के मुताबिक तस्करों के पास से 10 पिस्टल, 4 कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम पूरी तरह से मुश्तैद है। क्राइम ब्रांच की टीम आगरा-झांसी हाईवे पर जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बुलट सवार को घेराबंदी कर पूछताछ के लिए रोका, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार मिले। पकड़े गए आरोपी हथियारों की डील कर रहे थे।
पंजाब से लेकर आए थे बदमाश
हालांकि ग्वालियर चंबल में अभी तक देसी हथियार की सप्लाई की जाती थी। लेकिन इस बार पंजाब से बने हथियार ग्वालियर में पकड़े गए हैं। जिसके बाद से पुलिस और एक्टिव हो गई है। पकड़े गए सभी आरोपी बायपास रोड से पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक ये आरोपी पिस्टल को पंजाब से लेकर आए थे। लोकसभा चुनाव में उपयोग होने की आशंका पर पूछताछ जारी है।
10 पिस्टल के साथ कारतूस बरामद
पुलिस के बताए अनुसार शनिवार सुबह आगरा-झांसी हाईवे पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 हथियार तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 10 पिस्टल और 4 कारतूस मिले हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये किस उद्देश्य से हथियार लेकर ग्वालियर आए थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।