MP News: पंजाब के CRPF जवान ने नीमच में बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या
मध्यप्रदेश के नीमच में सनसनीखेज घटना हुई। पंजाब के रहने वाले CRFP जवान ने सीआरपीएफ परिसर स्थित बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पंजाब भेज दिया है।;
By : राजू शर्मा
Update:2024-01-30 15:40 IST

भोपाल। सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला नीमच जिले का है। जवान सौरभ पिता तरसीम उम्र 26 वर्ष पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही वह घर से छुट्टी खत्म कर लौटा था। मंगलवार अल सुबह उसने सीआरपीएफ परिसर स्थित अपने बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को शूट कर लिया। जवान ने आत्महत्या से पहले कुछ मैसेज अपने भाई और अन्य परिजनों को किए थे, जिसमें पैसे के लेन-देन की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पंजाब के होशियारपुर जिले के उसके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया है।