दलित उत्पीड़न : 24 घंटे में 3 घटनाएं, शिवपुरी में हत्या, गुना में बस्ती जलाई, जबलपुर में सरेआम पिटाई

Dalit oppression in MP : मध्य प्रदेश में दलित उत्पीड़न की तीन घटनाएं सामने आई हैं। गुना में बंजारा समाज की बस्ती में आग लगा दी गई। तो शिवपुरी में लाठी-डंडों से पीटकर मामा के घर आए युवक की हत्या कर दी गई। वहीं जबलपुर में भाजपा नेता ने बीच सड़क पर युवक की पिटाई की। दहशत के चलते उसने परिवार संग घर छोड़ दिया है।
शिवपुरी में सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार शाम 4 बजे सरपंच ने परिनजों की मदद से युवक की बेरहमी पूर्वक पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सरपंच सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक, मोहना थाना क्षेत्र के दौरार निवासी नारद पिता विष्णु जाटव (30) मामा के घर आया था। जहां सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिजनों से नारद का जमीन और बोरबेल को लेकर विवाद हो गया। नारद ने बोरवेल की पाइप लाइन उखाड़ कर फेंक दी। जिससे गुस्साए सरपंच पदम धाकड़ ने भाई मोहन पाल धाकड़, बेटे अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और दाखा बाई की मदद से पिटाई कर दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन मौत हो गई।
भाजपा नेता ने युवक को पीटा
जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में भाजपा के बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने अनिल झारिया और उसके परिवार से मारपीट की है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता युवक की छाती पर बैठकर उसकी पिटाई कर रहा है। मासूम बच्चों से भी मारपीट की गई है। तिलवारा पुलिस ने अमित द्विवेदी सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी फरार हैं।
यह भी पढ़ें: गुना में बवाल: युवक की मौत के बाद बस्ती में लगाई आग, बाइक-ट्रैक्टर फूंके, पुलिस पर भी बोला हमला
गुना में हत्या के बाद फूंकी बस्ती
गुना जिले में फतेहगढ़ क्षेत्र के पन्हेटी गांव में मंगलवार को भारी बवाल हुआ। जंगल की जमीन के लिए भील समुदाय और बंजारा समाज में पुराना विवाद है। सोमवार इसे लेकर गल सिंह भिलाला की हत्या कर दी गई थी। घटना से गुस्साए लोगों ने बंजारा समाज की बस्ती में आग लगा दी, जिससे 8-10 मकान और वहां खड़े वाहन सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई है।
भाजपा सरकार ने MP को जंगलराज में धकेल दिया !!!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) November 27, 2024
गृह मंत्री की भी कुर्सी संभालने वाले #CM @DrMohanYadav51 की जुगाड़ में विदेश यात्रा में व्यस्त है!
इधर, #शिवपुरी में एक दलित युवक नारद जाटव की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी!
परिजनों का आरोप है कि सरपंच और उसके… pic.twitter.com/IKYq57l9yW
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर ने शिवपुरी की घटना का वीडियो पोस्ट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। X पर लिखा-भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को जंगलराज में धकेल दिया है। गृह मंत्री की कुर्सी संभालने वाले सीएम मोहन यादव विदेश यात्रा में व्यस्त हैं और शिवपुरी में दलित युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आगे लिखा कि विदेश घूमने से फुरसत मिले तो प्रदेश की सुरक्षा पर भी ध्यान दें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS