Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण हादसा हो गया। शनिवार (28 दिसंबर) को हटा-पन्ना हाईवे पर बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में बस सवार 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। 16 लोगों को हटा अस्पताल भेजा। कुछ घायलों का सिमरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा होना पाया गया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, बस चालक भगवान दास (35), कमलेश कोरी (35), प्रिंस कोरी (6), मनोज (32), गिरिजा (32), लक्ष्मी दत्त (32), जागृति चौधरी (25), लखन विश्वकर्मा (48), शशि रोहित (32), संगीता सूर्यवंशी (39), सुरेंद्र खमरिया (42), मनीषा (29), अग्रणी तिवारी (19), चीनू कुचबंदिया (75), निधि रजक (35), प्रमोद (36) सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी हटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: सागर, छिंदवाड़ा, कटनी सहित 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट; भोपाल, इंदौर में भी बरसेगा पानी
सागर में वन विभाग की गाड़ी पेड़ से टकराई, 4 घायल
सागर के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में शनिवार को वन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार रेंजर, डिप्टी रेंजर समेत दो वनरक्षक घायल हुए हैं। रेंजर को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है।

हादसे में ये हुए घायल
टाइगर रिजर्व में बसे ग्राम मुहली से 7 किमी दूर जंगल में घटना हुई है। गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। गाड़ी में सवार रेंजर प्रतीक वावचे (32), डिप्टी रेंजर फूलसिंह रजक (45) और वनरक्षक हरिशंकर मिश्रा (52), शिवप्रसाद पटेल (55) घायल हुए हैं। रेंजर प्रतीक वावचे को गंभीर चोट आई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।