लोकायुक्त पुलिस का बड़ा एक्शन: धार में 1 लाख की रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार, सड़क ठेकेदार से मांगे 2 लाख रुपए 

Dhar Ranger Vaibhav Upadhyay arrest
X
लोकायुक्त पुलिस का बड़ा एक्शन: धार में एक लाख की रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार, सड़क ठेकेदार से अनुमति के बदले मांगे 2 लाख रुपए।
Indore Lokayukta Police Action: मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार (9 अप्रैल) को रेंजर वैभव उपाध्याय 1 लाख रिश्वत के साथ अरेस्ट हुआ है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Indore Lokayukta Police Action: मध्य प्रदेश के धार जिले में रिश्वतखोरी की बड़ी घटना सामने आई है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार (9 अप्रैल) दोपहर यहां 1 लाख की रिश्वत के साथ रेंजर को अरेस्ट किया है। आरोपी ने सड़क ठेकेदार से अनुमति देने की एवज में 2 लाख रुपए मांगे थे।

2 किलोमीटर बननी है सड़क
जमुनिया मोटा निवासी ठेकेदार जितेन्द्र वास्केल ने इंदौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से शिकायत की थी। बताया कि बाग रोड से पांडु गुफा तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का ठेका मिला है। सड़क का 2 किलोमीटर हिस्सा वन क्षेत्र में बननी है। जिसके लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी है।

3 परसेंट रिश्वत मांगी थी
ठेकेदार जितेन्द्र वास्केल ने बताया कि वन विभाग से अनुमति ले ली है। इसके बावजूद रेंजर वैभव उपाध्याय ने काम रुकवा दिया। वह सड़क निर्माण में 3 परसेंट रिश्वत मांग रहे थे। कुछ समय पहले 96 हजार रुपए उन्हें दे दिए हैं। इसके बावजूद निर्माण नहीं कर ने दे रहे थे। बोले जब तक पूरा 2 लाख नहीं दे दोगे, निर्माण कार्य नहीं होने दूंगा।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद रेंजर को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान तैयार किया। बुधवार को ठेकेदार को 1 लाख रुपए की कैमिकल लगी नोट देकर रेंजर के पास भेजा गया। जैसे ठेकेदार ने यह नोट पकड़ाए लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर रिश्वत के साथ उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story