Dhar Road Accident: तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। बाइक सवार दो दोस्तों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद एंबुलेंस ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया। भीषण एक्सीडेंट धार के मनावर-खलघाट रोड पर हुआ। बाकानेर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को तीनों युवकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, मनावर से बाकानेर जा रही एंबुलेंस ने कोलीपुरा गांव में बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार कान्हा मुवेल (20) और राकेश निंगवाल (22) की मौके पर ही मौत हो गई। बाबू रुखडिया (25) घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शव और घायल को मनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बाबू को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
तीनों दोस्त गए थे घूमने
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक अपने 5 अन्य दोस्तों के साथ महेश्वर घूमने गए थे। हादसे के कुछ घंटे पहले राकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर महेश्वर की नर्मदा नदी में बोटिंग और बाइक से लौटने का वीडियो शेयर किया है। राकेश की मंगनी हो चुकी है।
गंभीर चोट लगने से तीनों की मौत
भीषण एक्सीडेंट में युवकों को सिर सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर लगने से तीनों की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिए गए। पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस मरीज लेने बाकानेर गई थी या किसी अन्य काम से? जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। ड्राइवर की तलाश जारी है।