Dhirendra Shastri on Waqf Board: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री रविवार को इंदौर प्रवास पर थे। इंदौर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वक्फ बोर्ड विवाद मामले में प्रतिक्रिया दी। कहा, कुछ लोगों ने देश में आतंक मचा रखा है। वक्फ बोर्ड वालों की मनमानी अब नहीं चलने वाली।
वीडियो देखें...
इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा...
- पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया, देश में हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जल्द ही पदयात्रा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री अगले माह छतरपुर स्थित बागेश्चर धाम से ओरछा में रामराजा सरकार तक पदयात्रा करने वाले हैं। हालांकि, मीडिया से उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया।
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लवजिहाद के खिलाफ हैं। सनातनियों को भी समझना होगा। पदयात्रा का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान हम ऐसे लोगों से मिलना चाहते हैं, जो किसी कारणवश हमसे मिल नहीं पाते। बागेश्वर धाम नहीं आ पाते।
- पंडित धीेरेंद्र शास्त्री ने कहा, सनातन संस्कृति बहुत विस्तृत है। इसे जाति-पाति में संकुचित नहीं किया जाना चाहिए। हम अपनी यात्रा में सबको आमंत्रित किया है।