डिजिटल अरेस्ट: साइबर ठगों से परेशान होकर लेडी टीचर ने किया सुसाइड, FIR का डर दिखाकर मांग रहे थे रुपए

Mauganj Lady teacher suicide: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में साइबर ठग से परेशान लेडी टीचर ने सुसाइड कर लिया। मऊगंज के घूरेहटा निवासी रेशमा पांडेय (35) पन्नी हाईस्कूल में गेस्ट टीचर थी। उसके मोबाइल पर कॉल कर ठग ने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। रुपए न देने पर केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही थी।
साइबर ठगों ने रेशमा पांडेय को कॉल कर बताया कि आपके नाम से एक पार्सल मिला है। जिसमें अनैतिक सामग्री थी। इसके लिए आपको जेल हो सकती है। FIR और कार्रवाई से बचना है तो 50 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराओ।
22 हजार ट्रांसफर किए
रेशमा ने पहले तो ऐसे किसी भी पार्सल मंगाने से इनकार किया, लेकिन इंडियन आर्मी और पुलिस अफसरों की वर्दी में साइबर ठगों ने उसे जब कुछ वीडियो वाट्सएप किए तो वह डर गई। रेशमा ने 22 हजार ठग के एकाउंट में ट्रांसफर करा दिए।
यह भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर ₹3.10 करोड़ की ठगी, 35 ट्रांजैक्शन कर खाते किए खाली
रविवार शाम निगला जहर
परिजनों ने बताया कि रेशमा किसी आंचल तिवारी के साथ गई थी। ठग उसे बार बार कॉल कर 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे थे। उसने 22 हजार ट्रांसफर किए, लेकिन ठग इतने में नहीं माने। रविवार शाम रेशमा ने जहर निगल लिया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Jumped Deposit: क्या है ये स्कैम और UPI Users इससे कैसे बचें? सबकुछ जानिए
साइबर सेल की टीम कर रही जांच
मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि महिला टीचर को पार्सल लेने के लिए कह रहे थे। बोले-पार्सल नहीं लिया तो चोरी का केस दर्ज कराएंगे। रुपयों की भी मांग की गई। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS