Logo
Dindori News: मध्यप्रदेश की डिंडौरी पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। शहपुरा SDM निशा नापित की हत्या उसके पति मनीष शर्मा ने की थी। उसने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी को मारा था। पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।

भोपाल। डिंडौरी के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित की हत्या उसके के ही पति मनीष शर्मा ने की थी। उसने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी को मारा था। पुलिस मामले का खुलासा किया है। आईजी बालाघाट ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। एफएसएल टीम को चादर, तकिए और निशा के कपड़े वाशिंग मशीन में मिले हैं। सबूत को छिपाने के लिए मनीष ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी है।  पुलिस ने सब जब्त कर लिया है। आईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। 

परिजनों का आरोप-मनीष पैसों को लेकर निशा को प्रताड़ित करता था
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ये सामने आया था कि निशा ने अपने सरकारी दस्तावेज और बैंक डिटेल में पति की जगह बहन नीलिमा और उसके बेटे स्वप्निल का नाम बतौर नॉमिनी दिया है। परिजनों का आरोप है कि मनीष पैसे को लेकर निशा को प्रताड़ित करता था। निशा को कोई भी बीमारी नहीं थी।

शहपुरा पुलिस को आईजी करेंगे पुरस्कृत 
घटना का खुलासा होने के बाद डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव ने शहपुरा पुलिस और डिंडौरी एसपी का धन्यवाद किया है। आईजी ने कहा कि शहपुरा पुलिस टीम को 20000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी 
शहपुरा एसडीएम निशा नापित की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। एसडीएम के पति मनीष अमले के साथ निशा को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान SDM की मौत हो गई। पति मनीष ने पुलिस को बताया था कि पहले सीने में दर्द उठने के बाद एसडीएम को अस्पताल लेकर आए थे। जबिक पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा था कि SDM को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SDM बंदले को सील कर दिया था। शक के आधार पुलिस जांच कर रही थी और 24 घंटे बाद ही मामले का खुलासा कर दिया ।  

छत्तीसगढ़ में हुआ था निशा का जन्म 
जानकारी के मुताबिक, एसडीएम निशा नापित छत्तीसगढ के अंबिकापुर की रहने वाली थीं। उनका जन्म 22 दिसंबर 1973 को हुआ था। उनके पिता ज्ञानचंद नापित का भी निधन हो चुका है। 51 वर्षीय निशा नापित ने 15 मार्च 2003 को नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं शुरू की थीं। पदोन्नति होकर पहले वे तहसीलदार बनीं और उसके बाद वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुई थीं। 

2023 में शहपुरा SDM की जिम्मेदारी मिली थी  
जानकारी के मुताबिक,  निशा को विधानसभा चुनाव के पहले सितंबर 2023 में ही शहपुरा एसडीएम की कमान सौंपी गई थी। निशा नापित ने ग्वालियर के मनीष शर्मा से विवाह किया था। पति मनीष शर्मा मप्र के ग्वालियर न्यू सिटी सेंटर निवासी हैं जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।  

5379487