DGP of MP : मध्य प्रदेश पुलिस का नया मुखिया यानी नए डीजीपी (Director General of Police) की नियुक्ति इसी माह होनी है। गुरुवार 21 नवंबर को दिल्ली में यूपीएससी (UPSC) मुख्यालय में इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आहूत की गई है। इस दौरान तीन सीनियर आईपीएस (Senior IPS) के नामों का पैनल बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

DGP बन सकते हैं यह IPS अफसर 

  • स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय इन्हीं आईपीएस में से किसी को एक मोहन सरकार डीजीपी (DGP) बनाएगी। वरिष्ठता के अनुसार, डीजीपी पद के लिए 1988 बैच के आईपीएस अरविंद कुमार (IPS Arvind Kumar), कैलाश मकवाना (IPS Kailash Makwana) और 1989 बैच के IPS अजय शर्मा (IPS Ajay Sharma) रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।  
  • आईपीएस अरविंद कुमार (IPS Arvind Kumar) अभी डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कैलाश मकवाना (IPS Kailash Makwana) पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं। जबकि, आईपीएस अजय शर्मा (IPS Ajay Sharma) EOW के डायरेक्टर जनरल हैं।

सुधीर सक्सेना 30 को होंगे रिटायर
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले नए डीजीपी (DGP) की नियुक्ति हो जानी चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 नवंबर को विदेश यात्रा पर चले जाएंगे। ऐसे में नए डीजीपी का ऐलान 24 से पहले भी हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: सरकार ने डीजीपी पद के लिए भेजे 9 आईपीएस अफसरों के नाम, जानें रेस में आगे कौन? 

इन IPS अफसरों की भी चर्चा 
राज्य सरकार ने 9 सीनियर  IPS अफसरों के नाम UPSC को भेजे हैं। इनमें एडीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, उपेन्द्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और योगेश मुद्दगल का नाम भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का पहला पुलिस अस्पताल राजधानी में तैयार, जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

डीजी-आईजी कांफ्रेंस में स्पेशल डीजी कटारिया
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) चूंकि 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लिहाजा, भुवनेश्वर में 28 से 30 नवंबर के बीच आयोजित रही डीजी-आईजी कांफ्रेंस (DG-IG Conference) में स्पेशल डीजी (प्रशासन) विजय कटारिया को भेजा जा रहा है।इस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।