शिक्षकों को दिवाली गिफ्ट: मोहन सरकार देगी दो लाख टीचरों को चौथा समयमान वेतनमान, जानें किसे मिलेगा लाभ

MP News: एमपी के लगभग दो लाख शिक्षकों को जल्द ही चौथा स्केल पे (Fourth Time Scale Pay) मिल सकता है, जिससे उनके वेतन में 3000 रुपए तक की बढ़त होने संभावना है। इसमें सहायक शिक्षक (Assistant Teacher), उच्च श्रेणी शिक्षक (Senior Grade Teacher), प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher), माध्यमिक शिक्षक (Secondary Teacher), और प्रधानाध्यापक (Headmaster) शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने दी मंजूरी
स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से अनुमति ली। इसके बाद फाइल को वित्त विभाग (Finance Department) को भेजा गया है। एमपी (MP) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने जानकारी दी, उन्होंने बताया कि इस आदेश को संचालक ने 4 अप्रैल को जारी किया था। बता दें, इससे पहले इन टीचरों को इस लाभ से बाहर रखा गया था, लेकिन अब इन टीचरों को भी इस वेतनमान के अंतर्गत रखा जाएगा, जिससे उन्हें 3000 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
35 साल की सेवा के बाद मिलेगा लाभ
बता दे, पिछले साल, विधानसभा चुनाव से पहले, राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि जिन कर्मचारियों की 35 साल की सेवा पूरी हो गई है, उन्हें चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए थे और कई विभागों में यह वेतनमान दिया जाने लगा है।
वहीं, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से राय मांगी गई थी, और अब यह फाइल वित्त विभाग के पास आ गई है। जल्द ही शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS