भोपाल। हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रतलाम में बस ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आया। उसने बस रोककर यात्रियों की जान बचा दी, लेकिन खुद को नहीं बचा सका। ड्राइवर की मौत हो गई। घटना मंदसौर रोड की है।

समय पर बस रोकने से सभी यात्रियों की जान बच गई
जानकारी के मुताबिक, जफर मेव (50) निवासी मदीना मसजिद के‎ पास शहर सराय क्षेत्र रतलाम बस ड्राइवर थे। शुक्रवार सुबह उनको चलती बस में सीने में दर्द उठा। उन्होंने सूझबूझ ‎‎से तुरंत बस को रोड किनारे ‎‎रोक दिया। जफर दर्द से कराहते हुए बेसुध होकर‎‎ स्टेयरिंग पर गिर पड़े। साथी ‎‎कंडक्टर दिलीप कुमार व अन्य लोगों ने‎‎ जफर को तुरंत रतलाम सिविल ‎अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित‎ कर दिया। समय पर बस रोकने से सभी यात्री ‎सुरक्षित हैं। 

स्कूल बस ड्राइवर की भी हुई थी हार्ट अटैक से मौत 
इंदौर में दो दिन पहले हार्ट अटैक से मौत के दो हैरान करने वाले मामले सामने आए थे। बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे बस के ड्राइवर को अचानक सीने में दर्द उठा और कुछ देर बाद निधन हो गया था। सीने में दर्द उठने के बाद ड्राइवर ने बस रोकी और सीट पर टिक गया। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं थीं। 

कोचिंग में पढ़ाई करते समय छात्र की मौत   
उसी दिन इंदौर में कोचिंग क्लास के दौरान 18 साल के छात्र को सीने में दर्द उठा और सिर के बल बेंच पर गिर गया था। दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्र PSC की तैयारी कर रहा था। 

भोपाल में स्कूल वैन के चालक की भी थम गई थीं सांसें 
भोपाल में एक सप्ताह पहले स्कूल वैन चालक का इसी तरह निधन हो गया था। वह स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने जा रहा था, तभी अचानक सिर में दर्द शुरू हो गया। दर्द के चलते वैन चालक ने बच्चों को दूसरे वाहन में शिफ्ट कराया और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर आराम करने लगे, तभी सांसें थम गई थीं।