- Last Updated: 05 Mar 2024, 04:50 PM IST
- Written by: S L Kushwaha
Bharat Jodo Nyay Yatra in MP
Bharat Jodo Nyay Yatra in MP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं। मंगलवार को चौथे दिन राहुल की न्याय यात्रा राजगढ़ जिले के ब्यावरा से शुरू हुई। मक्सी और शाजापुर होते उज्जैन पहुंची। राहुल गांधी ने उज्जैन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी व तराना विधायक के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए।
राहुल गांधी ने किए महाकाल के दर्शन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ाे न्याय यात्रा उज्जैन पहुंच गई। राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पार्टी के विधायक व संगठन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ खुली जीप पर रोड-शो कर रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े कुछ युवा अचानक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इन युवओं को देख जीतू पटवारी व सुरक्षाकर्मी कुछ असहज हुए, लेकिन राहुल गांधी जीप से उतरकर मिलने पहुंच गए। तभी युवाओं ने उन्हें आलू की पोटली सौंपते हुए कहा इससे सोना बनाकर दिखाइए।
राहुल गांधी ने युवाओं से कुछ देर चर्चा की और आलू लेने के बाद हाथ मिलाया। फिर फ्लाइंग किस करते हुए आगे बढ़ गए। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बताया कि न्याय यात्रा में मोदी मोदी के नारे लगाने वाले इन युवाओं को भाजपा नेताओं ने भेजा था। लेकिन राहुल गांधी मोहब्बत का पैगाम लेकर निकले हैं। वह विरोधियों को भी गले लगाकर अपना बना रहे हैं।