Logo
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वर्ष 2024-25 में विद्युत की चोरी के 88 हजार 115 प्रकरण दर्ज कर 19410.53 लाख से अधिक की बिलिंग की जाकर 11587.17 लाख से अधिक की वसूली की गई है।

सचिन सिंह बैस, भोपाल: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बुधवार, 3 अप्रैल को सीहोर संभाग के अम्लाहा वितरण केंद्र अंतर्गत अनेक घरेलू और गैर घरेलू कनेक्शनों की जांच के दौरान हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंट में स्थापित अस्थाई कनेक्शन का मीटर खराब पाए जाने पर वितरण केंद्र अम्लाहा के जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र्र सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ ही एक मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की है। निरीक्षण के दौरान निदेशक सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक सीहोर वृत्त सुधीर कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक सीहोर संभाग अमित राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

ये भी पढ़ें: 4302.93 करोड़ से बनेंगी 4-लेन सड़कें: भोपाल, ग्वालियर-सागर समेत 5 शहरों की बदलेगी तस्वीर; नितिन गडकरी ने साझा की जानकारी

11 हजार किसानों ने लिया पांच रुपए में कृषि पंप कनेक्शन
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को पांच रुपए में स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है। अब तक 10 हजार 963 कृषि उपभोक्ताओं ने स्थाई कृषि पंप कनेक्शन लिया है। कंपनी ने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है।

2024-25 में हुई 1587.17 लाख से अधिक की वसूली
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वर्ष 2024-25 में विद्युत की चोरी के 88 हजार 115 प्रकरण दर्ज कर 19410.53 लाख से अधिक की बिलिंग की जाकर 11587.17 लाख से अधिक की वसूली की गई है। कंपनी ने बताया कि जहां वर्ष 2024-25 में विद्युत की चोरी के 88 हजार 115 प्रकरण दर्ज कर 19410.53 लाख से अधिक की बिलिंग सहित 11587.17 लाख से अधिक की वसूली की गई है, वहीं वर्ष 2023-24 में 74 हजार 579 प्रकरण के विरुद्ध 19776.48 लाख की बिलिंग की गई। जिसमें से 8632.95 लाख की वसूली हो चुकी है। इस तरह से गत वर्ष की तुलना में 2954.22 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

5379487