Logo
MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल, ग्वालियर, गुना एवं शिवपुरी में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत 48 आउटसोर्स कार्मिकों को सेवाओं से पृथक करते हुए ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की है।

सचिन सिंह बैस, भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर 48 आउटसोर्स कर्मचारी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, गुना एवं शिवपुरी के कर्माचारी शामिल हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल, ग्वालियर, गुना एवं शिवपुरी में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत 48 आउटसोर्स कार्मिकों को सेवाओं से पृथक करते हुए ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की गई है। ब्लैक लिस्ट किए गए 48 आउटसोर्स कार्मिक कंपनी कार्यक्षेत्र के किसी भी बिजली कार्यालय में कार्य नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: बिजली बिल न चुकाने पर बैंक एकाउंट से कटेगी राशि, भाई-पिता से भी हो सकती है वसूली

4 जिलों में 48 कर्मचारी ब्लैक लिस्ट
ब्लैक लिस्ट किए गए कर्मचारियों में भोपाल में 18, हरदा में 3, शिवपुरी में 7, ग्वालियर में 6, दतिया में 2 तथा गुना में कार्यरत 12 आउटसोर्स कर्मचारी शामिल है। कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सचेत किया है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कंपनी के अनुरूप काम न करने वालों पर होगी कार्रवाई
कंपनी के अनुसार ये सभी कर्मचारी लगातार अनियमितता और काम में कोताही बरत रहे थे। जिसके आधार पर इन पर कार्रवाई की गई है। अगर कोई कर्मचारी आगे भी कंपनी के अनुरूप काम करते नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

jindal steel jindal logo
5379487