MP News: बिजली कटौती से आप भी हैं परेशान ? डाउनलोड करें Smart MPCZ एप, मिलेगी हर अपडेट 

Smart MPCZ App
X
बिजली कंपनी ने लांच किया Smart MPCZ एप, उपभोक्ताओं को मिलेगी हर अपडेट।
Smart MPCZ App: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ऐप लांच किया है। जिसमें बिजली कटौती से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। गड़बड़ी की घर बैठे शिकायत भी कर सकेंगे। 

Smart MPCZ App: बिजली की अघोषित कटौती से यदि आप भी परेशान हैं तो राहत भरी खबर है। विद्युत वितरण कंपनी ने एक ऐप लांच किया है। इस ऐप में बिजली कटौती से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। इतना ही नहीं आपके मीटर या फिर मोहल्ले में कोई गड़बड़ी है तो घर बैठे शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।

Smart MPCZ एप से मिलेंगी यह सुविधाएं
उपभोक्ताओं को Smart MPCZ मोबाइल एप से जहां शटडाउन की सूचनाएं मिलेंगी। वहीं मीटर की जांच और विद्युत खपत संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। उपभोक्ता सेवा केन्द्र के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करने की सुविधा भी ऐप पर उपलब्ध है। यानी उपभोक्ता Smart MPCZ एप से कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Smart MPCZ ऐप ऐसे डाउनलोड करें

  • उपभोक्ता गुगल प्ले पर जाकर अपने मोबइल पर Smart MPCZ एप डाउन लोड कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
  • Smart MPCZ एप की मदद से उपभोक्ता बिजली खपत, प्रोफाइल, अकाउंट और उपभोग पैटर्न की जानकारी भी देख सकते हैं।
  • उपभोक्ता को एप का लाभ लेने के लिए अपनी कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक कराना होगा।

ट्रांसफार्मर खराब होने पर यहां करें शिकायत
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर करके उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं। प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए कंपनी हमेशा तत्पर है।

यह भी पढ़ें: MP News: बिजली बिल न चुकाने पर अधिकारी-कर्मचारियों पर होगा सख्त एक्शन, कलेक्टरों को लिखा पत्र

बिल भुगतान की प्रकिया भी आसान
विद्युत वितरण कंपनी ने ऑनलाइन बिलिंग की सुविधा आसान बनाय है। बिल में क्यूआर कोड रहता है। इसे यूपीआई एप (फोनपे, जीपे, पेटीएम) से स्कैन कर बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन करने पर MPMKVVCL और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story