Logo
Bhopal Railway News: राजधानी भोपाल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है तो कुछ ट्रेनों को 10 दिसंबर तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

Bhopal Railway News: भोपाल से होकर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को डायवर्ट और निरस्त किया गया है। पथरिया के पास रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के चलते रेलवे ने परिवर्तित शेड्यूल 10 दिसंबर तक के लिए जारी किया है। 

रेलवे के मुताबिक, काम समय से पहले हो जाने की स्थिति में डायवर्ट रूट समाप्त किए जा सकते हैं। ट्रेन 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर और 6 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी। ट्रेन 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवंबर और 2 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
1 से 7 दिसंबर तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी।
1 से 7 दिसंबर तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली ट्रेन 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी।
30 नवंबर से 7 दिसंबर तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी।
1 से 8 दिसंबर तक दमोह से रवाना होने वाली ट्रेन 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी।
3 से 7 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 से 5 दिसंबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
ट्रेन 18477-18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस।
ट्रेन 12185-12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवाचंल एक्स।
ट्रेन 22181-22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस।
ट्रेन 22161-22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस।
ट्रेन 11703-11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस।
ट्रेन 11071-11072 एलटीटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस।
ट्रेन 22911-22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस।
ट्रेन 13025-13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस।

5379487