Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छपी फोटो वाली टी शर्ट बांटने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, हर्रई नपा के राजस्व निरीक्षक अतीश डागोरिया ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट लोगों में बांटी जा रही है। टी शर्ट बांटने का वीडियो भी वायरल हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक साहू, सुमित गुप्ता और नरेन्द्र राय के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आचार संहित का उल्लंघन करने पर इन पर भी कार्रवाई
कुंडीपुरा टीआई के मुताबिक, वार्ड 17 में भी आचार संहित के उल्लंघन का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 17 पार्षद बलराम साहू और माइकल रामबाग क्षेत्र में कैलेंडर बांट रहे थे। परासिया जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भावना नागवंशी की शिकायत की पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इधर चांद पुलिस ने प्रार्थी आदित्य ठाकुर की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले अंकित और राजेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीहोर में भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज
सीहोर में भाजपा नेता भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने भूपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने भाजपा नेता भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी। पंकज ने शिकायत में कहा था कि भूपेंद्र पाटीदार ने गेहूं उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ कर इसके फोटो फेसबुक पर डाले हैं। जांच में शिकायत को सही पाया गया और सहायक रिटर्निंग अधिकारी तन्मय वर्मा के निर्देश पर भूपेंद्र पाटीदार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।