Rajgarh Road Accident: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भीषण हादसा हो गया। कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी में सोमवार सुबह आर्मी ट्रक, कार और यात्री बस की आपस में भिड़ंत हो गई। हाईवे पर हुए हादसे में दो लोगों की की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग, आर्मी और पुलिस जवान पहुंचे। ट्रक में फंसे जवानों को निकाला। हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 3 गंभीर हैं। बता दें कि पहले हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी।
रेलिंग तोड़कर मकान में जा घुसी बस
पुलिस के मुताबिक, सेना का ट्रक और कार भोपाल से ब्यावरा की ओर आ रहे थे। कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से से टकराया गया। बैलेंस बिगड़ा तो ट्रक सड़क की दूसरी लेन में जा घुसा। ब्यावरा से भोपाल जा रही बस सामने से ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर के बाद बस रोड की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन को पार करते हुए साइड में बने एक मकान में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
पांच की मौत से मच गया था हड़कंप
बस क्लीनर ओम ओरी निवासी गुना की हादसे में मौत हुई है। नरसिंहगढ़ निवासी एक यात्री की भी मौत हुई है। यात्री बस में बैठकर भोपाल जा रहा था। टक्कर के बाद वह नीचे गिर गया। घायलों के साथ भोपाल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अभी पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं मिल पाई है। प्राथमिक जानकारी में पुलिस ने सेना के दो जवान समेत 5 लोगों की मौत की बात कही थी। घटनास्थल और घायलों की जांच के बाद दो लोगों की मौत की बात सामने आई है।
जबलपुर में ट्रक और जेसीबी में भड़की भीषण आग
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो घटना हुई। निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आग लग गई। देखते ही देखते JCB जलकर खाक हो गई। दूसरी तरफ टायरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लगी।दमोह नाका चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण में लगी जेसीबी को एक कचरे के ढेर में लगी आग ने चपेट में ले लिया। कुछ देर में ही जेसीबी जलकर खाक हो गई। इधर दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर टायरों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। इंजन के पास से निकली चिंगारी ने वाहन को चपेट में ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रक और टायर जलकर राख हो गए ।