दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव: पूर्व सीएम ने X पर लिखा-मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा, क्षमा करें

Digvijay Singh, MP DGP, hooter and siren, MP News
X
MP में बढ़ा हूटर कल्चर: दिग्विजय सिंह ने DGP को लिखा पत्र; कहा-नेताओं के दबाव में कार्रवाई से बचती है पुलिस।
Digvijay Singh Corona Positive: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है।

Digvijay Singh Corona Positive: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण दिखने पर राज्यसभा सांसद ने अपना टेस्ट कराया। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर दिग्विजय सिंह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

आप सभी भी अपना ध्यान रखें
दिग्विजय ने X पर लिखा है कि मेरा COVID Test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।

दो बार पहले हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जनवरी और अप्रैल 2021 में दिग्विजय सिंह ने कोविड के लक्षण होने पर टेस्ट कराया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। अब फिर एक बार पूर्व सीएम को संक्रमित हो गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story