Shivraj Singh on Arvind Kejriwal: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है। शिवराज ने दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में पहुंचने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अभी बेल पर हैं और केवल चुनाव तक के लिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के हम कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थों की सिद्धि का माध्यम नहीं है। केजरीवाल जी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करने की बात करके राजनीति में आए थे, वो खुद भ्रष्टाचार में घिर गए अब वो अपने दिमाग को संतुलित रखें।
श्री अरविंद केजरीवाल जी जेल में पहुंचने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अभी बेल पर हैं और केवल चुनाव तक के लिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के हम कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थों की सिद्धि का माध्यम नहीं है।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 12, 2024
देश की सेवा के लिए हम राजनीति करते हैं और जनता की… pic.twitter.com/CBMXympuRZ
पार्टी जो काम देती है हम ईमानदारी से करते हैं
शिवराज ने आगे कहा कि देश की सेवा के लिए हम राजनीति करते हैं और जनता की भलाई और विकास के लिए हम राजनीति करते हैं। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का महा आंदोलन अभियान है। जिसके हम सब कार्यकर्ता हैं। पार्टी हमें जो काम देती है उसे पूरी प्रामाणिकता, मेहनत और ईमानदारी से हम करते हैं।
श्री अरविंद केजरीवाल जी जेल में पहुंचने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अभी बेल पर हैं और केवल चुनाव तक के लिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के हम कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थों की सिद्धि का माध्यम नहीं है।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 12, 2024
देश की सेवा के लिए हम राजनीति करते हैं और जनता की… pic.twitter.com/CBMXympuRZ
पूरा देश नरेंद्र मोदी को श्रद्धा-भक्ति के भाव से देखता है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपना चुनाव लड़ने के अलावा लगभग सभी लोकसभा की सीटों पर मैं गया हूं। हमने दिन-रात परिश्रम किया है, क्योंकि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रद्धा और भक्ति के भाव से देखता है। देश का अटल और अखंड विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बनेगा और भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएगा और हम सब इसी के लिए काम कर रहे हैं।
#WATCH करनाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "उनके(अरविंद केजरीवाल) दिमाग का बाजा बजा हुआ है... ये काम हमारा और हमारी पार्टी के नेतृत्व का है। संविधान में किसी प्रकार की… https://t.co/XwCd7V71HZ pic.twitter.com/xKM2mnm1GI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
खट्टर बोले-केजरीवाल के दिमाग का बाजा बजा हुआ है
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने भी निशाना साधा है। खट्टर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बाजा बजा हुआ है...ये काम हमारा और हमारी पार्टी के नेतृत्व का है। संविधान में किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं दी गई है कि कौन सा व्यक्ति कितनी उम्र तक प्रधानमंत्री के पद पर रहेगा। आप अमित शाह से भी पूछेंगे तो वे बताएंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनने जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला था हमला
39 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला था। केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह की राजनीति खत्म कर दी। जिसने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई, उसको मुख्यमंत्री नहीं बनाया। केजरीवाल ने कहा था कि इन्होंने आडवाणी जी की राजनीति खत्म कर दी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और खट्टर साहब की राजनीति खत्म कर दी। डॉ. रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी।