भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित सम्मेलन में देशभर के हजारों पर्यावरणप्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। यहां गहन विचार-विमर्श के साथ सबने धरती को हराभरा बनाने का संकल्प लिया। इससे पहले स्मार्ट पार्क में CM मोहन यादव, पंयायत मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्री-विधायक और पर्यावरणप्रेमियों ने पौधे रोपे।
शिवराज के साथ 2000 से ज्यादा लोग रोप चुके हैं पौधे
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहला पौधा जीवनदायनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में रोपा था। इसके बाद जहां भी रहते, सबसे पहले पौधा रोपते और फिर दूसरे काम के लिए निकलते। शिवराज सिंह चौहान ने अब तक 3238 पौधे रोप चुके। गत वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर राजाभोज एयरपोर्ट स्थित रामवन में सभी मंत्रियों के साथ 311 पौधे रोपे थे। 10 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए। लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण किया।