भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन से अनूपपुर में हैं। शनिवार को शिवराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात का वीडियो शिवराज ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया। पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा है कि अनूपपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। अब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है। उनका संकल्प पूरा होने पर हमने उन्हें जूते धारण करवाए हैं। रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शक्ति और पूंजी हैं।
मैं रामदास जी को प्रणाम करता हूं
शिवराज ने कहा कि ऐसे समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता पर भाजपा को गर्व है। ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे। मैं रामदास जी को प्रणाम करता हूं।
2017 में सिद्ध बाबा मंदिर में लिया था संकल्प
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने बताया कि जनवरी 2017 में मैंने जूते-चप्पल का त्याग कर दिया था। गांव के सिद्ध बाबा मंदिर में संकल्प लिया था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही जूते-चप्पल पहनूंगा। अब सरकार बन गई। संकल्प पूरा होने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुझे जूते पहनाए। मैं बहुत खुश हूं कि सिद्ध बाबा के दरबार में मांगी गई मन्नत पूरी हुई और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी।
नर्मदालोक का निर्माण नई सरकार जल्द कराएगी
बता दें कि शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की थी। शंभुधारा में अमरकंटक के सौंदर्य को निहारा। मीडिया से चर्चा में कहा था कि उन्होंने चुनाव के दौरान मां नर्मदा से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की प्रार्थना की थी। अब जब सरकार बन गई है तो मैया के दर्शन करने आए हैं। पूर्व में जनता के बीच जाकर मैंने जो संकल्प लिए थे, उन्हें पूरा करने के लिए सरकार को याद दिलाता रहूंगा। नर्मदालोक का निर्माण नई सरकार द्वारा जल्द कराया जाएगा।