Logo
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि यदि कांग्रेस की राजनीति बंद नहीं की तो मौत हो सकती है।  

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र लिखा है। जिसको लेकर भिंड जिले के लहार में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन हुआ। दरअसल, कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को धमकी भरी मिली चिट्ठी में लिखा है कि यदि कांग्रेस की राजनीति नहीं छोड़ी तो हत्या कर दी जाएगी। वहीं मामले को लेकर भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया की अभी तक इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।  

लहार में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन में कई दिग्गज नेता शामिल
बता दें कि शुक्रवार को भिंड के लहार में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन किया गया था। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,  पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इस दौरान सभी नेताओं ने BJP की सरकार पर निशाना साधा। लहार के पूर्व विधायक गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बीजेपी का एजेंट बताया। इन अफसरों पर तीखे हमला किए। इस दौरान गोविंद सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि यदि कांग्रेस की राजनीति बंद नहीं की तो मौत हो सकती है।  

BJP पर लगाया अत्याचार करने का आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी भिंड जिले में कांग्रेस नेताओं पर बदले की भावना से अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा इसी को दृष्टिगत रखते हुए उनके मकान तक तोड़े जा रहे हैं। उनकी कोठी पर 300 पुलिस वालों ने चहल कदम की। बता दें कि बीते महीने स्थानीय लोगों ने गोविंद सिंह की हवेली के कारण रास्ता बंद होने की शिकायत की थी। जिला प्रशासन ने हवेली का सीमांकन कराया। और उस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बात का जिक्र पूर्व विधायक ने मंच से कही। 

5379487