MP: गृह प्रवेश से पहले ही बिखर गया चौंकीदार का परिवार, भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटी सहित चार सदस्यों की मौत 

guna road accident
X
गुना बायपास पर दुर्घटनाग्रस्त कार
राजगढ़ के सारंगपुर से गृहप्रवेश के लिए लहार जा रहा परिवार गुना में हादसे का शिकार हो गया। ट्रक की टक्कर से कार सवार पति-पत्नी और बेटी सहित चार की मौत हो गई

Guna Road Accident; गुना बायपास पर यूपी ढाबे के पास हुए रोड एक्सीडेंट में छात्रवास के कर्मचारी सहित परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में परिवार के दो लोग घायल भी हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार गृह प्रवेश के लिए भिंड जिले के लहार जा रहा था।

सारंगपुर से सुबह 4 बजे निकला था परिवार
मृतक रामप्रकाश शाक्य लहार के रहने वाले थे और सारंगपुर छात्रावास में बतौर चौंकीदार पदस्थ थे। सोमवार सुबह पत्नी बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लहार जा रहे थे। सारंगपुर से वह अल सुबह 4 बजे लहार के निकले थे।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
कार जैसे ही गुना बायपास पर यूपी ढाबे के पास पहुंची। सड़क पर जेसीबी आ गई। लिहाजा, ड्राइवर ने कार को सड़क से नीचे उतारकर नीचे खड़ी कर दिया। जेसीबी गुजरने के बाद जैसे ही उसने कार दोबारा सड़क पर चढ़ाई। पीछे से आ रहा कबाड़ लोड ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क के नीचे जा गिरी।

घायल भाई-बहन भी नहीं बोले पा रहे
हादसे में चौंकीदार रामप्रकाश व उनकी पत्नी गीता, पुत्री राशि, भाभी जयदेवी की मौत हो गई है। जबकि, भाई सुमित और बहन राखी घायल हैं। वह भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी विजय खत्री मय पुलिस फोर्स के वहां पहुंचे और घटना की वस्तु स्थिति देखी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story