Logo
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश को एक और सौगात मिल गई है। एमपी में अब चौथी वंदे भारत शुरू हो गई है। खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर एमपी सहित देशभर में 10 नई वंदे भारत को रवाना किया। एमपी में ये ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में खजुराहो में सांसद वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा दे चुके हैं।

चौथी वंदे भारत का इन स्थानों पर रहेगा स्टॉपेज 
बता दें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पहली बार किसी हाई स्पीड ट्रेन चालू की गई है। इससे खजुराहो आने वाले यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट को फायदा होगा। खजुराहो से चलने वाली वंदे भारत का स्टॉपेज ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में होगा। इस ट्रेन को बुंदेलखंड के लिए बड़ी सुविधा माना जा रहा है। मंगलवार को डेमो ट्रेन चलेगी। नियमित सेवा 15 मार्च से शुरू हो सकती है।

22470 हज़रत निज़ामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत 

स्टेशन आगमन प्रस्थान 
हज़रत निज़ामुद्दीन(NZM) -- सुबह 6 बजे
आगरा कैंट(AGC) 07:45 07:50
ग्वालियर(GWO) 09:15 09:20 
झांसी(VGLB Jhansi) 10:35 10:40
ललितपुर(LAR) 11:40 11:50
टीकमगढ़(TKMG) 12:26 12:28 
छतरपुर(MCSC) 13:20 13:22
खजुराहो(KURJ) 14:20 --

22469 खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत 

स्टेशन आगमन प्रस्थान 
खजुराहो(KURJ) -- 14:50
छतरपुर(MCSC) 15:15 15:17 
टीकमगढ़(TKMG)  16:09 16:11
ललितपुर(LAR) 17:20 17:30
झांसी(VGLB Jhansi) 18:30 18:35 
ग्वालियर(GWO) 19:35 19:40
आगरा कैंट(AGC) 21:05 21:10
हज़रत निज़ामुद्दीन(NZM) 23:10  --

6.40 घंटे में पूरा होगा सफर
हजरत निजामुद्दीन से चलकर यह वंदे भारत ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर रुकते हुए खजुराहो पहुंचेगी। यह वंदे भारत 667 किलोमीटर का सफर 6:40 घंटे में पूरा करेगी। जबकि दूसरी ट्रेनें 13:40 घंटे में ये सफर तय करती है। इस ट्रेन का आगरा और मथुरा में स्टॉपेज नहीं दिया है। रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत का आगरा में स्टॉपेज है। मथुरा में दोनों ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है।

जानें एमपी में तीन वंदे भारत कब हुई थी शुरू 
एमपी को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात 3 अप्रैल 2023 को मिली थी। यह रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से हजरत निजामउद्दीन चल रही है। कमलापति स्टेशन पर पीएम मोदी ने 3 अप्रैल 2023 को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था। इसके बाद 27 जून 2023 को रानी कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेनें जबलपुर और ट्रेन जबलपुर और दूसरी इंदौर के लिए रवाना की गई थीं। हालांकि इन ट्रेनों को बाद में नागपुर और रीवा तक एक्सटेंड किया गया।

5379487