MP News: रोटरी क्लब भोपाल हिल्स एवं रोटरी क्लब सागर फीनिक्स के संयुक्त तत्वाधान में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा दिव्यांग जाँच, चयन व नारायण, नारायण लिंब एवं कैलीपर्स माप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भोपाल में दिनांक 28 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक "वसुंधरा गार्डन, श्रीराम कॉलोनी के पास, होशंगाबाद रोड, में किया जा रहा है।
रोटरी क्लब भोपाल हिल्स एवं रोटरी क्लब सागर फीनिक्स संस्थान द्वारा कई सालों से यह शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से कई मरीजों को राहत मिली है। समाज सेवा की दृष्टि से यह एक अच्छी पहल है।
दिव्यांगों का होगा इलाज
इस आयोजन में ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा, जो दिव्यांग हैं। ऐसे दिव्यांग भाई-बहन जो किसी दुर्घटना में अपने शरीर के कुछ अंग गंवा चुके हैं या अंगविहीन हैं। शिविर के माध्यम से उनके लिए कृत्रिम हाथ पैर की व्यवस्था की जाएगी। 28 जनवरी को आयोजित शिविर में ऐसे लोगों के कृत्रिम अंग का नाप लिया जाएगा। उसके अनुसार ही हाथ पैर तैयार किए जाएंगे।
यह रिकार्ड होना जरूरी
शिविर में शामिल होने वाले सभी दिव्यांग भाई-बहन को यह रिकार्ड साथ लाना अनिवार्य है। जिसमें अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं २ दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो तथा विकलांगता का प्रमाण पत्र शामिल है।
रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें
शिविर में पूर्व से ही पंजीयन कराने हेतु रोटेरियन अनिल कुमार गुप्ता एवं रोटेरियन मयंक जैन से संपर्क करना होगा। इस जनसेवा कार्य में रोटरी के साथ भोपाल के कई सामाजिक सेवा संस्था, सोशल मीडिया ग्रुप्स और विशिष्ठ व्यक्ति जुड़े है। जो भी सामाजिक कार्यकर्ता साथ आा चाहते हैं वह भी इस शिविर में शामिल हो सकते हैं।