Rajya Sabha By-Election: भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने 21 अगस्त को विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। विधानसभा में बीजेपी का बहुमत देखते हुए कुरियन का राज्यसभा में निर्विरोध जाना तय है। कुरियन ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई सीट पर प्रत्याशी बने हैं। इस सीट पर अप्रैल तक 2026 तक का कार्यकाल बचा हुआ है।

केरल से एमपी का विशेष नाता है
नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है उसके लिए आभार। मैं सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि केरल से मध्यप्रदेश का विशेष नाता है, क्योंकि, आदि शंकराचार्य भी केरल से मध्य प्रदेश आए थे। अब एक वरिष्ठ साथी केरल से आए हैं। मध्य प्रदेश के कोटे से राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे हैं।

MP को मिलेगा लाभ 
सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद होकर केंद्र में मंत्री थे, अब वह लोकसभा के सांसद बन गए हैं। अब जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश कोटा से राज्यसभा जा रहे हैं। खुशी की बात है कि वह केंद्र में मंत्री भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कि उन्होंने मध्य प्रदेश के कोटे में एक और मंत्री दिया है, निश्चित तौर पर उनके विभाग का लाभ मध्य प्रदेश को मिलेगा। 

इन नेताओं को लगा बड़ा झटका 
बता दें कि मध्यप्रदेश के कई नेता राज्यसभा जाने के लिए सक्रिय थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। इस सीट के लिए गुना से पूर्व सांसद केपी यादव का नाम भी सामने आ रहा था। लोकसभा चुनाव में प्रचार पर आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंच से केपी यादव को लेकर जनता को भरोसा दिया था कि क्षेत्र को एक नहीं आने वाले समय में दो सांसद मिलेंगे। यह भी कहा था कि केपी को बड़ी जिमेदारी दी जाएगी।

केपी का टिकट काटकर सिंधिया को उतारा था 
लोकसभा चुनाव में पार्टी ने केपी यादव की टिकट काटकर ही गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा था।  इसलिए माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें राज्यसभा में एडजस्ट करेगी। इसके अलावा पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, कांतदेव सिंह, मुकेश चतुर्वेदी भी राज्यसभा की दौड़ में शामिल थे। इन सभी नेताओं के हाथ निराशा लगी है। 

विशेष विमान से आए भोपाल
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन आज सुबह विशेष विमान से भोपाल आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वीडी शर्मा के साथ कुरियन मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इसके बाद वे भाजपा कार्यालय पहुंचे और नामांकन फॉर्म की ओपचारिकताएं पूरी। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री प्रस्तावक के तौर पर नामांकन पर हस्ताक्षर किए। 

जानें कौन हैं जॉर्ज कुरियन
केरल के कोट्टायम के गांव कनककारी के रहने वाले जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से पहले क्रिश्चियन सांसद होंगे। कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए संख्याबल नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इसलिए जॉर्ज निर्विरोध चुने जाएंगे। कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री हैं। 1980 में जनता दल छोड़कर मात्र 19 साल की उम्र में बीजेपी में शामिल हुए। कुरियन  राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य, BJYM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रहे। बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य और भाजपा की राज्य (केरल) इकाई के उपाध्यक्ष।