Logo

Rape case against doctor in Mandsaur: मध्यप्रदेश के मंदसौर में उपचार कराने पहुंची 19 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। आरोपी चिकित्सक ने सोनोग्राफी जांच के दौरान युवती के प्राइवेट पार्ट में हाथ डाला था। साथ ही बोला कि देर राता आना मुफ्त में जांच कर दूंगा। 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पेट दर्द होने के चलते 22 फरवरी की दोपहर 1 बजे वह भाई के साथ मंदसौर जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने सोनोग्राफी जांच के लिए पर्चा लिखा। जांच कराने जब जिला अस्पताल के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक पहुंची तो कुछ देर इंतजार के बाद एक महिला नर्स आई और सोनोग्राफी कमरे में लिटाकर बाहर चली गई। बोली डॉक्टर भरत सोनोग्राफी करेंगे।

कुछ देर में डॉक्टर भरत आए और सोनोग्राफी के दौरान मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया। मैंने विरोध किया तो कहने लगे। नाइट में आना पूरा इलाज फ्री में कर दूंगा। डॉक्टर की इस हरकत से युवती घबरा गई और रोते हुए बाहर चली गई। भाई को जानकारी लगी तो कोतवाली ले गया।  

आरोपी चिकित्सक ने बताई जीजा की साजिश
डॉ भरत संगतानी का कहना है कि जीजा कमलेश होतवानी ने साजिश पूर्वक केस दर्ज कराया है। सोनोग्राफी के दौरान कमरे में नर्स भी मौजूद थी। युवती के सभी आरोप झूठे हैं। थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि फिलहाल केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 

थाने पहुंचे शहर के कई चिकित्सक, निष्पक्ष जांच की मांग
घटना की जानकारी लगने पर शहर के कई डॉक्टर थाने के बााहर इकट्ठा हो गए और निष्पक्ष जांच के बाद गिरफ्तारी किए जाने की मांग करने लगे।इस दौरान IMA के अध्यक्ष डॉ. रमेश कनेसरिया, डॉ. प्रदीप वेलावत, डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. विमल मेहता, डॉ. मुकेश बागड़ी, डॉ. सुरेश पमनानी, डॉ. कमलेश कुमावत, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अजय व्यास, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. सौरभ पांडे, डॉ योगेन्द्र कोठारी, डॉ. एसएस पाटीदार, डॉ. सिद्धार्थ मेहता सहित अन्य चिकित्सक भी थाने पहुंचे थे।