MP Train Service: रानी कमलापति व रीवा के बीच संचालित होने वाली रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसमें वंदे भारत का ज्यादा किराया बड़ी वजह माना जा रहा है। इस ट्रेन की 30 फीसदी तक सीटें खाली रहती है। वहीं एक दिन पहले शुरू हुई भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को अच्छा रिस्पांस मिला रहा है।
यात्री लगातार रिजर्वेशन करा रहे
इस ट्रेन के पहले फेरे पर अच्छा यात्री भार मिला वहीं आने वाले दिनों के लिए यात्री लगातार रिजर्वेशन करा रहे है। तो वहीं आरके एमपी-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस में आने वाले दिनों को लेकर अभी 395 सीटें खाली है। करीब एक साल पहले गाड़ी संख्या 20172 एक्सप्रेस को रानी कमलापति से जबलपुर के बीच संचालित किया जा रहा था, लेकिन यात्री भार नहीं मिलने पर इस ट्रेन को रीवा तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
उप-मुख्यमंत्री शुक्ल के जन्मदिन पर सौगात
उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के जन्मदिन पर रीवा को नई ट्रेन की सौगात मिली है। रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग को समाप्त करने के उद्देश्य से इस नवीन ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सौगात है। शुक्ल का रीवा के विकास और कल्याण के प्रति अटूट समर्पण है।
जल संरचनाओं का पुनरुद्धार
उन्होंने रीवा के विकास के लिए हर क्षेत्र में सदैव कार्य किया है। उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को प्राथमिकता दी है। उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में मुकुन्दपुर व्हाईट टाईगर सफारी, चाकघाट से इलाहाबाद और हनुमना से बनारस फोर-लेन का निर्माण और गुढ़ में 750 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना शामिल हैं। यातायात सुधार के लिए चोरहटा से रतहरा बाईपास बनवाया और लक्ष्मण बाग गौशाला को आदर्श बनाने में योगदान दिया। उनके प्रयासों से रीवा और विंध्य क्षेत्र को नई पहचान मिली है, जिसमें सोलर प्लांट, व्हाइट टाइगर सफारी, एयरपोर्ट सुविधा और जल संरचनाओं का पुनरुद्धार शामिल है।
बर्थ ऑक्यूपेंसी 70% से अधिक
स्टेशन आने वाली वंदे भारत ट्रेन में 25 जून से। जुलाई तक 7 दिन में बर्थ ऑक्युपेर्स ऑक्यूपेंसी लेवल यानी चार यात्री संख्या 70 प्रतिशत से अधिक रही, जबकि रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर ट्रेन में सिर्फ एक दिन बर्थ ऑक्यूपेंसी 60 से 70 प्रतिशत से अधिक रहीं। इससे साफ है कि दोनों तरफ से ट्रेन लगभग 30
से 40% खाली चल रही है।
अच्छी ऑक्यूपेंसी
भोपाल रेल मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक व प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी नवल ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की भी अच्छी ऑक्यूपेंसी है। यह सीसी श्रेणी की ट्रेन होने के चलते अंतिम समय पर अधिक से अधिक लोग कार्य बुक कराते हैं। स्लीपर श्रेणी की ट्रेनों में कई दिनों पहले से टिकट बुक किया गया है।