Logo
MP Govt Holiday News: अप्रैल के इस महीने में गुड़ी पड़वा, ईद उल फितर और अन्य त्योहारों की वजह से एमपी के सरकारी दफ्तर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच सिर्फ 2 दिन ही खुलेगें।

MP Govt Holiday News: अप्रैल महीना शुरू हो गया। इस महीने के दूसरे सप्‍ताह में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक सिर्फ 2 दिन ही 8 अप्रैल(सोमवार) और 12 अप्रैल(शुक्रवार) को ही सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे, बाकी दिन छुट्टी रहेगी। 

आइए देखिए छुट्टी की पूरी लिस्ट
6 अप्रैल- शनिवार
7 अप्रैल- रविवार
9 अप्रैल- गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल- चैती चांद 
11 अप्रैल- ईद उल फितर
13 अप्रैल- शनिवार
14 अप्रैल- रविवार

2 दिन की छुट्टी के लिए लेनी होगी परमिशन
अवकाश के अलावा दो दिन दफ्तर लगने वाले दिनों में यदि कर्मचारी छुट्टी लेना चाहेंगे तो उन्हें आसानी से यह नहीं मिल सकेगी। इसकी वजह यह है कि आम चुनाव के कारण आचार संहिता प्रभावशील है। कर्मचारियों के अवकाश के आवेदन कार्यालय प्रमुख मंजूर नहीं कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी यानी कलेक्टर ही कर्मचारियों की छुट्टी मंजूर कर सकेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487