Bhopal News: स्कूल प्राचार्य ने मेस संचालक से मांगी रिश्वत, भोपाल लोकायुक्त ने 50 हजार लेते रंगेहाथ पकड़ा  

Government Principal bribe 50 thousand in bhopal
X
भोपाल में रिश्वतखोर प्राचार्य
Bhopal News: भोपाल लोकायुक्त ने स्कूल के प्राचार्य को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

भोपाल। भोपाल में लोकायुक्त ने सरकारी स्कूल के प्राचार्य को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। स्कूल में संचालित हो रही मेस के पेडिंग भुगतान के एवज में प्राचार्य ने 50 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

मामला नीलबड़ के शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय का है। स्कूल में कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेस संचालित होती है। इसका संचालन मुबंई निवासी गौरव शर्मा करते हैं। उन्होंने भोपाल लोकायुक्त एसपी दुर्गेश सिंह राठौर से शिकायत की थी कि मेस का 2 महीने के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। स्कूल के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया द्वारा उनसे प्रति बिल 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

प्राचार्य स्कूल में संचालित मेस के पिछले दो महीने के पेंडिंग बिलों का भुगतान कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गौरव शर्मा ने की थी।

इसके बाद लोकायुक्त ने गौरव शर्मा की शिकायत का सत्यापन कराया। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट, 1988 के तहत अपराध दर्ज किया गया। गुरुवार को गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय सिंह महोबिया को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह रकम एक बिल पास कराने के बदले ली जा रही थी। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की राशि जब्त की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story