Logo
Gramodaya University convocation: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार, 16 अक्टूबर को चित्रकूट दौरे पर रहे। कामतानाथ स्वामी के दर्शन के बाद उन्होंने ग्रामोदय विवि के दीक्षांत समारोह में 32 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और 26 को उपाधियां दी।

Gramodaya University convocation: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार को चित्रकूट प्रवास पर रहे। सुबह कामतानाथ स्वामी के दर्शन किए। इसके बाद ग्रामोदय विवि के दीक्षांत समारोह में 32 टॉपर्स स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और 26 शोधार्थियों को उपाधि वितरित किया। विवि के 610 विद्यार्थियों को इस दौरान डिग्री वितरित की गईं।  

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा 

  • विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, पहले दीक्षांत समारोह ऐसे होते थे, जैसे भारत नहीं बल्कि विदेश में हो रहें हों। भारतीयता का यह स्वरूप लुभाने वाला है। भारतीय मूल्य उच्च शिक्षा के मूल में रहें, यही नानाजी का चिंतन था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने अनुप्राणित शिक्षा व्यवस्था दी है। 
  • मध्य प्रदेश इसे लागू करने वाला पहला राज्य बना। इसमें ग्रामोदय विवि का भी महत्वपूर्ण स्थान है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अधिकांश प्रावधान ग्रामोदय में तीन दशक पहले लागू हैं। उपाधि धारकों से नानाजी के आदर्शों को समाज में ले जाने की पैरवी की। 
  • राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने चित्रकूट में कामता नाथ प्राचीन मुखारबिंद के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कुलगुरु भरत मिश्रा, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता और एसडीएम जितेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।
Gramodaya University convocation
कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा। 

कुलपति ने बताई उपलब्धियां 
कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा। कहा, वर्तमान में शिक्षा, शोध, प्रसार और प्रशिक्षण के परम्परागत आयामों के साथ संसाधन सृजन का नया आयाम जुड़ा है। विद्यार्थियों की रचनात्मक सक्रियता का जीवन्त प्रमाण यह ग्राम दर्शन प्रकल्प है। प्रो मिश्रा ने विवि में प्रारम्भ किए जा रहे नवीन पाठ्यक्रमों, नवीन संरचनाओं, विद्यार्थियों और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 

Governor Mangubhai Patel
चित्रकूट स्थित कामतानथ धाम में दर्शन पूजा करते राज्यपाल मंगूभाई पटेल। 

12वां दीक्षांत समारोह, उच्च शिक्षा मंत्री परमार भी आएंगे 
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का यह 12वां दीक्षांत समारोह है। कुलाधिपति मंगु भाई पटेल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहेंगे। मंगलवार शाम दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास हुआ। प्रो आई पी त्रिपाठी ने बताया, कुलसचिव नीरजा नामदेव की अगुवाई में दीक्षांत शोभायात्रा सहित अन्य गतिविधियों का रिहर्सल हुआ। 

 

5379487