Gramodaya University student suicide case: चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्विद्यालय में आदिवासी छात्र की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। छात्र के परिजनों ने कृषि संकाय के डीन सहित तीन प्रोफेसर्स के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। कार्रवाई न से नाराज छात्र संगठनों ने सोमवार को विवि के गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
ग्रामोदय विश्विद्यालय चित्रकूट में आदिवासी छात्र की आत्महत्या से आक्रोशित छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही प्रबंधन ने विश्वविद्यालय की छुट्टी कर गेट बंद करा दिया। pic.twitter.com/QI6UCfsJos
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) April 1, 2024
महादेश जमारे प्रमोद वन के पास किराये का कमरा लेकर रहता था। शनिवार की रात इसी कमरे में फंदा लगाकर महादेश ने खुदकुशी कर ली थी। रविवार सुबह चित्रकूट पहुंचे उनके भाई राजेश जमारे ने बताया कि विवि के कुछ शिक्षक बेजबज उसे बेइज्जत कर निष्कासित कर दिया था। सहपाठियों के साथ उसने नया गांव थाने में तीन शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।