MP News: मध्य प्रदेश के गुना में आईपीएस अधिकारी और छात्र नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। आईपीएस ने बदतमीजी करने वाले इन छात्र नेताओं पर भड़क गए। पहले कायदे में रहने की नसीहत दी। फिर पुलिस को आदेश देकर उन्हें खदेड़वा दिया।

यह छात्र विद्यार्थी परिषद के बैनर तले ज्ञापन देने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस से बदतमीजी करने लगे। एसपी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी भिड़ गए। घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  

खेल अधिकारी की शिकायत 
दरअसल, ABVP कार्यकर्ता जिला खेल अधिकारी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। कहा, पहले एसपी को बुलाओ फिर बात करेंगे। पुलिसकर्मियों से वह बदसलूकी भी करने लगे। हंगामे की आहट पाकर एसपी संजीव कुमार सिन्हा कमरे से बाहर निकले तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनसे भी बहस करने लगे।