गुना: राघौगढ़ में बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, 40 फीट की गहराई में फंसा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Guna Child fell in borewell
X
Guna Child fell in borewell
Guna borewell Incident: एमपी के गुना जिले में शनिवार (28 दिसंबर) शाम 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। राघौगढ़ के पीपल्या गांव में रेक्सयू ऑपरेशन जारी है।  

Guna borewell Incident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार (28 दिसंबर) शाम 10 साल का बच्चा बोरबेल में गिर गया। भोपाल से एनडीआरएफ टीम भी पहुंच गई हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें रेक्सयू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। राघौगढ़ के पीपल्या गांव में यह घटना शाम 6 बजे हुई है। एसडीएम विकास आनंद सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने घटना का वीडियो शेयर कर बताया कि बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। बच्चा लगभग 40 फीट की गहराई में फंसा है। बोरवेल के समानांतर 25 फीट से अधिक खुदाई कर ली गई है।

वीडियो देखें..

एक साल पहले कराया था बोरवेल
पुलिस ने बताया कि राघौगढ़ के पीपल्या गांव निवासी दशरथ मीणा का बेटा सुमित (10) शाम 4 बजे खेत गया था। बोर के पास वह खेलने लगा और परिजन काम में व्यस्त हो गए, लेकिन कुछ देर बाद पलटकर देखा तो सुमित नजर नहीं आया। जिससे वह घबरा गए और बोरवेल में जााकर देखा तो उसका सिर नजर आ रहा था। बोर एक साल पहले कराया गया था।

एम्बुलेंस-जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे अफसर
कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पिपलिया निवासी फूलसिंह के खेत स्थित बोरवेल में बच्चा गिरा है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एम्बुलेंस, जेसीबी सहित अन्य वाहनों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एमपीईबी के कर्मचारी जनरेटर सहित अन्य जरूरी इंतजाम कर रहे हैं। Guna borewell Incident

नली के सहारे दी जा रही ऑक्सीजन
राघौगढ़ SDM विकास आनंद मौके पर मौजूद हैं। बताया कि रेस्क्यू अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बच्चे का सिर दिख रहा है। यानी बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया। नली के सहारे ऑक्सीजन दी जा रही है। उम्मीद है जल्द उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story