Guna Crime News: राजस्थान के व्यापारी के घर से चोरी हुई चांदी मध्यप्रदेश में बरामद की गई है। बदमाशों ने गुना के बीलाखेड़ी गांव के एक खेत में लाकर चांदी गाड़ दी थी। शनिवार को सूचना पर पुलिस पहुंची और खेत की खुदाई की तो 53 लाख की 54 किलो चांदी निकली। गुना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी का माल भी जब्त कर लिया है।
अलग-अलग पोटलियों में निकली चांदी
गुना के बीलाखेड़ी गांव में सगुन बाई पारदी के खेत में जेवर गाढ़कर रखने की जानकारी पुलिस को मिली। शनिवार को पुलिस ने खेत में खुदाई कराई तो एक बड़ी पोटली मिली। पोटली को खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवर मिले। चांदी का कुल वजन 54.300 किलोग्राम है। पोटली में कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी मिला। गुना पुलिस ने मनोहर थाना पुलिस को जानकारी दे दी है।
12 जून को बदमाशों ने की थी चोरी
राजस्थान के झालावाड़ के मनोहरथाना कस्बे के निचला बाजार में गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल का मकान है। बनवारी मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं। जेवर गिरवरी रखने का भी काम करते हैं। 12-13 जून की रात 1 बजे 6 नकाबपोश बदमाश पीछे के कमरे की खिड़की की जाली और एंगल काटकर व्यापारी के घर में घुसे। कमरे में अलमारियां रखी थीं। व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था। बदमाशों ने अलमारियों के लॉकर तोड़े और उसमें रखे चांदी के जेवर चुरा लिए।
ऐसे खुला राज
व्यापारी ने दूसरे दिन अपने बेटे को जेवर निकालने के लिए कमरे में भेजा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोला तो सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के लॉकर टूटे थे। व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान झालावाड़ पुलिस को पता चला कि गुना में चोरों ने चांदी छुपाई है। झालावाड़ पुलिस ने गुना पुलिस से संपर्क किया और गुना पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।