SDM का यह कैसा एक्शन: सरकारी गाड़ी लॉक करने वाले 6 कर्मचारियों को पहले थाने में बंद कराया फिर खुद रिहा कराया

Guna SDM Shivani Pandey Action
X
गुना में SDM शिवानी पांडेय की गाड़ी में व्हील लॉक लगाने वाले 6 कर्मचारियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई।
एमपी में गुना एसडीएम शिवानी पांडेय की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार (17 दिसंबर) को उन्होंने व्हील लॉक करने वाले 6 कर्मचारियों को थाने में बंद करा दिया।

Guna SDM Action: मध्यप्रदेश के गुना में एसडीएम की गाड़ी में व्हील लॉक लगाना कर्मचारियों को महंगा पड़ा गया। SDM शिवानी पांडेय ने कार्रवाई करने वाले छह कर्मचारियों को थाने में बंद करा दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो शाम तक उन्होंने खुद ही उनकी जमानत करा दी।

नो पार्किंग जोन में खड़ा था वाहन
दरअसल, गुना एसडीएम शिवानी पांडेय का सरकारी वाहन मंगलवार को एबी रोड स्थित नो पार्किंग जोन में खड़ा था। पार्किंग व्यवस्था देख रही कंपनी के कर्मचारियों ने कुछ देर देखा, वाहन नहीं हटाया गया तो उसमें व्हील लॉक लगा दिया।

सर्किट हाउस में बुलाकर लगाई फटकार
कंपनी के कर्मचारियों को ड्राइवर ने जब बताया कि गाड़ी एसडीएम की है तो उन्होंने व्हील लॉक खोल दिया और बिना चालान के उसे जाने दिया, लेकिन बात नहीं रुकी। एसडीएम ने कंपनी के कर्मचारियों को सर्किट हाउस बुलाया और न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए थाने में बंद करा दिया।

गुना एसडीएम की तेज तर्रार छवि
गुना एसडीएम शिवानी पांडेय अपनी तेज तर्रार छवि के लिए चर्चित हैं। गत वर्षों में मिलावटखोरों और माफिया के खिलाफ कई बड़े एक्शन किए हैं। जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई न करने वाले कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी थी।

यह भी पढ़ें: पत्नी को देखने पर डांटा, बदला लेने युवक ने दो भाइयों को कुल्हाड़ी से मार डाला

पब्लिक में मिला जुला रिएक्शन
एसडीएम शिवानी पांडेय की इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं जा रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कानून तो सबके लिए बराबर है। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा ही नहीं करना चाहिए थे। वहीं कुछ लोग कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एक्शन से खुश हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story