पथराव के बाद बड़ा एक्शन: एसपी संजीव सिन्हा को हटाया, IPS अंकित सोनी को मिली गुना की कमान; हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद 

Guna SP Transfer: मध्य प्रदेश गृह विभाग ने गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में पदस्थ किया है। आईपीएस अंकित सोनी गुना के नए एसपी बनाए गए हैं।;

Update: 2025-04-20 12:46 GMT
Guna SP transfer
पथराव के बाद बड़ा एक्शन: एसपी संजीव सिन्हा को हटाया, IPS अंकित सोनी को मिली गुना की कमान; हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद।
  • whatsapp icon

Guna SP Transfer: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर पथराव मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। गृह विभाग ने रविवार (20 अप्रैल) को गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया। संजीव की जगह गुना जिले की कमान आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी को सौंपी गई है। नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है। मौजूदा 

मध्य प्रदेश गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में पदस्थ किया गया है। यह कार्रवाई 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद की गई है। एसपी ने पथराव की बात से इनकार किया था। 

undefined
Guna SP Transfer

यह है पूरा मामला 
गुना में यह घटना 12 अप्रैल को कर्नलगंज इलाके में मस्जिद के पास हुई थी। यहां दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर ने गोली चलने और पत्थरबाजी करने का दावा किया था। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हत्या के प्रयास, दंगा और तोड़फोड़ जैसी संगीन धाराएं लगाई थीं। 9 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं।  

हिंदू संगठनों में नाराजगी 
एसपी संजीव सिन्हा ने घटना के बाद कहा था, सीसीटीवी फुटेज में पथराव की घटना नजर नहीं आई। जुलूस के लिए अनुमति भी नहीं ली गई थी। उनके इस बयान पर हिंदू संगठन नाराज हो गए। बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह समेत अन्य नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें पथराव का जिक्र किया है। मामला मुख्यालय पहुंचा, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।  

Similar News