ग्वालियर में हादसा: ट्रक-ऑटो की टक्कर में पति-पत्नी और बेटे सहित 4 सदस्यों की मौत, शादी समारोह में बेटी की ससुराल गया था परिवार
Gwalior-Bhind Accident: ग्वालियर की पुरानी छावनी इलाके में गुरुवार सुबह 4 बजे ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। यह लोग मुरैना जिले के बानमोर के रहने वाले हैं। बेटी के देवर की शादी में भात लेकर गए मालनपुर गए थे।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update:2024-07-11 12:36 IST

Gwalior-Bhind Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इसमें बानमोर निवासी पूरा परिवार समाप्त हो गया। ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र में ट्रक टक्कर से ऑटो सवार बानमोर के नरेश बाल्मीकि, उनकी पत्नी ऊषा, बेटा राहुल और भतीजी अंकिता की मौके पर मौत हो गई। यह लोग शादी सामरोह में बेटी की ससुराल गए थे। लौटते वक्त हादसा हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मुरैना जिले के बानमोर के रहने वाले थे। और बेटी निशा के देवर की शादी में भात देने के लिए भिंड जिले के मालनपुर गए थे। वहां लौटते समय सुबह 4 बजे उनकी ऑटो तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।