ग्वालियर: बोरे में शिकायतें लेकर पहुंचा शख्स, कलेक्टर भी हैरान; जानें क्या है पूरा मामला?

Gwalior collector jansunwai
X
ग्वालियर: बोरे में शिकायती पत्र लेकर पहुंचा युवक, प्रधानमंत्री आवास के लिए छह माह से था परेशान
Gwalior collector jansunwai: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार (31 दिसंबर) को जनसुनवाई में एक शख्स बोरीभर शिकायतें लेकर पहुंच गया। PM आवास के लिए 6 साल से परेशान है।

Gwalior collector jansunwai: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार (31 दिसंबर) को हुई जनसुनवाई में लोग उस समय भौचक रह गए, जब एक युवक बोरीभर शिकायतें लेकर पहुंचा। कलेक्टर रुचिका चौहान भी कुछ देर हैरान रहीं, लेकिन बाद में पड़ताल कराया और पीड़ित की समस्या का समाधान कराया।

दरअसल, ग्वालियर के मोहना निवासी जितेंद्र गोस्वामी पिछले छह साल से परेशान हैं, लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला। इस दौरान जितेंद्र ने ग्राम पंचायत से जिला पंचायत तक कई बार शिकायतें की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उसके पास शिकायती पत्र और इससे जुड़े दस्तावेज एक बोरी हो गए हैं।

परिवार बीमारियों से परेशान
जितेंद्र गोस्वामी ने कलेक्टर को बताया, उसका परिवार बीमारियों से परेशान है। वह मजदूरी कर किसी भरण पोषण करता है। रहने के लिए ठीकठाक घर भी नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है, लेकिन 6 साल बाद भी आवास नहीं मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story