कथावाचक की हत्या: 6 के खिलाफ FIR, पुलिस ने 7 दिन बाद सुलझाई मर्डर मिस्ट्री; जानें वजह

ग्वालियर जिले में इटायल निवासी कमलकिशोर रावत की बेटी और गर्गाचार्य के साले कुलदीप शर्मा ने प्रेम विवाह किया था। आशंका थी कि शादी गर्गाचार्य ने कराई है। इसलिए जीप से कुचलकर हत्या कर दी।;

Update:2025-03-13 12:19 IST
कथावाचक की हत्या: 6 के खिलाफ FIR, पुलिस ने 7 दिन बाद सुलझाई मर्डर मिस्ट्री; जानें वजह।Dabra Gargacharya murder
  • whatsapp icon

MP Gargacharya murder Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कथावाचक की हत्या कर जीप सहित नहर में फेंक दिया। 7 मार्च को उनका शव डबरा स्थित करहिया नहर से बरामद हुआ था। पुलिस ने सप्ताहभर की पड़ताल के बाद चौकाने वाले खुलासे किए हैं। बताया कि कथावाचक गर्गाचार्य शास्त्री की हत्या साले का घर बसाने के चक्कर में हुई है। मामले में 6 आरोपी बनाए गए हैं। नीतेश रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

साले की शादी बनी मौत की वजह
पुलिस के मुताबिक, इटायल निवासी कमलकिशोर रावत की बेटी और गर्गाचार्य के साले कुलदीप शर्मा ने प्रेम विवाह किया था। रावत परिवार को आशंका थी कि यह शादी गर्गाचार्य ने ही कराई है। लिहाजा, बदला लेने के लिए उन्होंने गर्गाचार्य की स्कूटी में जानबूझकर टक्कर मारी और मौत के बाद गाड़ी नहर में झोंक दी। ताकि, सबूत सामने न आएं। 

हत्या में इनका नाम 
थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि बोलेरो चालक नीतेश रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के वक्त गाड़ी में सवार रहे सूरज, कमलकिशोर, रामनिवास, प्रहलाद, बंटी और सत्येंद्र को भी आरोपी बनाया गया है। यह लोग फरार हैं, लिहाजा, उनकी तलाश की जा रही है।  

ऐसे हुआ खुलासा 
पुलिस के मुताबिक, डबरा-ग्वालियर हाइवे पर राजपूत होटल के पास लदवाया निवासी गर्गाचार्य शास्त्री पुत्र रामबाबू शर्मा की स्कूटी को बोलेरो ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में गर्गाचार्य की मौत हो गई थी। बिलौआ पुलिस ने बताया कि यह साजिशन हत्या का मामला है। आरोपी ने सबूत मिटाने और हादसा साबित करने के उद्देश्य से करहिया नहर में बोलेरो गिराया था। पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर 6 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

Similar News