Gwalior Praduman Singh Tomar: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अनूठी मिसाल पेश की है। बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर उन्होंने तेरहवीं कार्यक्रम करने की बजाय अस्पताल में ICU सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। देवेंद्र सिंह का निधन 12 दिन पहले भोपाल में इलाज के दौरान हुआ था।
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का पिछले दिनों भोपाल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। सनातन परंपराओं के हिसाब से शनिवार (21 दिसंबर) को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम होना चाहिए था, लेकिन तोमर परिवार ने तेरहवीं में होने वाले खर्च से हजीरा अस्पताल में ICU व जरूरी सुविधाएं उलब्ध कराने का फैसला लिया है।
मुरैना जिले निवासी हैं मंत्री तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मूलत: मुरैना जिले निवासी हैं। उनका पुस्तैनी मकान अंबाह तहसील में है। परिवार लंबे समय से ग्वालियर में रह रहा है। प्रद्युम्न सिंह के परिवार ने बड़े भाई और पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह तोमर की तेरहवीं पर समाजिक परंपराओं से हटकर ऐतहिासक कदम उठाया है।
जनवरी से शुरू होगा निर्माण
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बड़े भाई की तेरहवीं का कार्यक्रम पारंपरिक तरीके से न करने का फैसला लिया है। 13वीं में होने वाले खर्च को वह हजीरा सिविल हॉस्पिटल में आईसीयू निर्माण में लगाने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी से निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में पूर्व नपाध्यक्ष ने खुद को गोली मारी, ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या
समाज को संदेश देना चाहते हैं मंंत्री
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने इस फैसले से समाज को संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर-चंबल अंचल में लोग तेरहवीं कार्यक्रम में बड़ी रकम खर्च कर देते हैं। कई लोग तो कर्ज लेकर यह कार्यक्रम करते हैं। मैंने इस परंपरा से हटकर तेरहवीं खर्च को जनहित में लगाने का निर्णय लिया है। हजीरा सिविल हॉस्पिटल में कोरोना के समय आईसीयू बना था, लेकिन सुविधाओं के अभाव में बंद है। इसे फिर शुरू कराना है।