Gwalior News: ग्वालियर के एक प्राइवेट स्कूल में स्टूडेंट और टीचर के बीच जमकर फाइट हुई। फीस जमा न करने पर टीचर का छात्र से विवाद हो गया। नाराज टीचर ने स्टूडेंट को पीटना शुरू कर दिया। टीचर के इस रबैया से परेशान होकर छात्र भी भड़क गया। लड़के ने पलटकर सबके सामने टीचर को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज
बता दें, इस मामले में हजीरा थाना पुलिस ने प्रिंसिपल और 2 टीचर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। टीचर्स की ओर से भी शिकायत दर्ज की गई है। घटना दो दिन पहले CBS पब्लिक स्कूल की है। इसका सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया। हजीरा थाना टीआई शिवमंगल सिंह का कहना है कि स्कूल में विवाद के बाद टीचर व स्टूडेंट में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। दोनों की तरफ से क्रॉस केस दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
हजीरा थाना क्षेत्र के मल्लगढ़ा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छात्र मार्कशीट लेने पहुंचा। पिछली बकाया फीस को लेकर लेडी टीचर और स्टूडेंट के बीच बातचीत होने लगी। बहस करते-करते दोनों के बीच विवाद हो गया। टीचर ने कहा कि फीस जमा करने के बाद ही मार्कशीट दी जाएगी। छात्र भी बिना फीस जमा किए मार्कशीट ले जाने की बात पर अड़ा था। इस बात से नाराज टीचर ने छात्र के साथ मारपीट की। स्टूडेंट ने भी टीचर को एक थप्पड़ जड़ दिया।
परिजन ने स्कूल में मचाया हंगामा
देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद अन्य टीचरों ने छात्र को पकड़कर उसे पीटा और फिर उसे वहां से भगा दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना के बाद छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। परिजन ने बच्चे से मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले टीचर ने उसे मारा, जिसके बाद बचाव में उसका हाथ चल गया। स्कूल प्रबंधन ने भी छात्र पर शिक्षिका से मारपीट का आरोप लगाया है।