Logo
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छत से गिरे युवक के सीने से सरिया पार हो गया। डॉक्टरों ने ढाई घंटे ऑपरेशन कर किसी तरह उसके शरीर से सरिया निकाला। फिलहाल, जेएएच हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। 

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छत से गिरे युवक के सीने से सरिया पार हो गया। डॉक्टरों ने ढाई घंटे ऑपरेशन कर किसी तरह उसके शरीर से सरिया निकाला। फिलहाल, जेएएच हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। 

ग्वालियर रेलवे स्टे​​​​​​शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम चल रहा है। मंगलवार दोपहर वहां काम कर घास मंडी निवासी छोटू जाटव (30) अचानक छत से नीचे गिर गया। जिससे वहां रखे सरिए उसके सीने और हाथ में घुस गए। एक सरिया सीने से आर-पार हो गया। सहयोगियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 

Gwalior station Iron rod
Gwalior station Iron rod

शरीर में घुसे थे तीन सरिये
छोटू को मंगलवार दोपहर 12 बजे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह जाटव को कॉल किया। वह टीम लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचे और कटर मशीन से सरियों को काटकर छोटा किया। इसके बाद उसे ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। जहां सर्जरी कर डॉक्टरों ने शरीर से सरिए के टुकड़े निकाले।

Gwalior station Iron rod
Gwalior station Iron rod

बेल्ट का लॉक खुलने से हादसा 
छोटू चेन बेल्ट के सहारे स्टेशन की छत से लटककर काम कर रहा था, लेकिन बेल्ट का अचानक लॉक खुल गया, जिससे वह वह नीचे रखी सरियों के ऊपर गिर गया। फिलहाल, श्रमिक की हालत स्थिर है। ICU इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Land Fraud: दिग्विजय का दावा-MP में हुआ हजारों करोड़ का फर्जीवाड़ा, CM मोहन यादव को पत्र

ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
घायल श्रमिक छोटू के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि बिना सुरक्षा उपकरण और ट्रेनिंग के श्रमिकों से खतरे वाला काम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487