उपचुनाव से पहले बड़ा खुलासा: उमंग सिंघार बोले- कमलनाथ सरकार गिराने का मुझे भी मिला था 50 करोड़ ऑफर

Umang Singhar
X
Umang Singhar
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार, 8 नवंबर को बड़ा खुलासा किया है। ग्वालियर में मीडिया को बताया कि 2020 में मुझे भी 50 करोड़ और मंत्री पद ऑफर किया गया था।  

Umang Singhar Gwalior Visit: मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 2020 में जब कमलनाथ की सरकार गिराई गई, भाजपा ने मुझे भी 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया था।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार को विजयपुर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे हैं। ग्वालियर में उन्होंने विजयपुर के पिछड़ेपन और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर सवाल उठाए। कहा, बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, लेकिन भाजपा नेता विकास की बातें कर पीठ थपथपा रहे हैं।

कैसे मान लें चुनाव निष्पक्ष हो रहा
उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। कहा, वनमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं और विभाग में उपसचिव रहे किशोर कान्याल को निर्वाचन अधिकारी बना दिया गया। ऐसे में कैसे मान लें कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से लड़ा जा रहा है। कहा, भाजपा में दम है तो बिना प्रशासनिक मशीनरी के चुनाव लड़कर दिखाए।

100 करोड़ के काम 200 करोड़ में हो रहे
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव मंदिर-मस्जिद की बात तो करते हैं, लेकिन वह विकास की बात नहीं करते। उनकी सरकार में 100 करोड़ के काम 200 करोड़ रुपए में हो रहे हैं, लेकिन वह मौन हैं। इसलिए हम उनका नाम मौन यादव रखा है।

लाड़ली बहनों को नहीं दिया 3 हजार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा ने चुनाव से पहले लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया। अब उपचुनाव में भी यही बात दोहरा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग खामोश है।

ग्वालियर में प्रेस कान्फ्रेंस में उमंग सिंघार के साथ, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story